NIA Raid on Khalistani: भारत और कनाडा के बीच का तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पूरी दुनियाभर में खालिस्तानी आतंकवाद को लेकर चर्चाएं चल रहीं है। इसी बीच भारत ने भी लगातार बढ़ रहे खालिस्तानी आतंकवाद को चोट पहुंचाने का काम किया है। भारतीय एजेंसी NIA ने खालिस्तानी आतंकियों की ठिकानों पर छापेमारी की है। आपको बता दें ये NIA की तरफ से ये छापेमारी 6 राज्यों में की गई है। भारत सरकार खालिस्तान आतंकवाद को लेकर एकदम एक्शन मोड में आ चुकी है।
देश की एकता और अखंडता के विरुद्ध आवाज उठाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए सरकारी जांच एजेंसी एनआईए (NIA) लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तकरीबन चार दर्जन से अधिक यानी करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। आतंकियों, ड्रग्स डीलर्स और गैंगस्टर्स के बीच सांठगांठ को खत्म करने के लिए एनआईए के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
Donald Trump News: FBI Arrests 8 Khalistani Terrorists, Weapons and Cash Recovered ...
PM Modi G7 Summit Canada: G 7 में PM Modi, Donald Trump, Giorgia ...
Operation Blue Star की 41वीं बरसी पर Golden Temple में गूंजा 'Khalistan Zindabad' ...
PM Modi Unlikely To Attend The G7 Summit, Marking The First Miss In 6 Years: ...