Nikhil Jain Biography:
मशहूर बंगाली अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां आजकल अपनी टूटती शादी के कारण से काफी चर्चा में हैं। नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य कहा है। नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन पर उनके गहने और पैसे लेने का आरोप लगाया है। तो वहीं दूसरी ओर निखिल जैन ने भी 9 प्वाइंट में अपने पक्ष को साफ तरह से लिखा है। उन्होंने अपनी बातें साफ करने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने उसमें लिखा है कि वो हमेशा से चाहते थे कि वो अपनी शादी को रजिस्टर्ड करा ले लेकिन नुसरत कभी इसके लिए राजी नहीं हुई। इतना ही नहीं उन्होंने नुसरत के परिवार की मदद के लिए कभी एक मोटी रकम दी थी, जिसको नुसरत ने आज तक वापस नहीं किया है। खैर फिलहाल तो दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।
इस लेख में हम कारोबारी निखिल जैन के बारे में विस्तार से जानेंगे। नुसरत ने 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सिटी में निखिल जैन से शादी की थी और ये बोला था कि निखिल के जीवन का हिस्सा बनना, उनके लिए बिल्कुल किसी ख्वाब के सच होने जैसा है।
दरअसल निखिल जैन के बंगाल के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुकात हैं। निखिल का साड़ियों का फैमिली बिजनेस है। उनके साड़ी के ब्रांड का नाम है 'रंगोली'। उनके पिता मोहन कुमार जैन ने टेक्सटाइल के बिजनेस की शुरुआत की थी। ये आज कोलकाता के अलावा हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और विजयवाड़ा में काफी फैला हुआ है।
'रंगोली' साड़ी काफी फेमस ब्रांड हैं और निखिल जैन की गिनती कोलकाता के रईसों में होती है। निखिल की मां एक हाउस वाइफ हैं और उनकी दो बहनें भी हैं। उनका नाम कीर्ति और स्वाति हैं।
निखिल जैन का जन्म कोलकाता में हुआ था और उनका पूरा बचपन यहीं बीता है। उन्होंने एमपी बिड़ला स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। फिर निखिल ने यूके की वार्विक यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट की शिक्षा हासिल की। उसके बाद उन्होंने फैमिली बिजनेस को ही संभाला है। निखिल लग्जरी लाइफ जीना ही पसंद करते हैं।
निखिल को एस्टन मार्टिन कारें बेहद पसंद हैं। साथ ही वो इंडियन फूड के दीवाने हैं। खाने में उनको शाकाहारी खाना और पनीर बेहद पसंद है।
गौरतलब हैआपको बता दें कि नुसरत जहां मुस्लिम हैं और निखिल जैन, जैन धर्म के हैं। नुसरत ने जैन रीति-रिवाज से ही निखिल से Turkey में शादी रचाई थी। शादी करने से पहले दोनों ने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। टर्की में शादी करने के बाद कोलकाता में दोनों ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। इनके रिसेप्शन में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी आई थीं।
आपको बता दें कि दोनों ने शादी करने के बाद एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू दिया था, उसमें दोनों ने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बताया था। नुसरत ने कहा था कि साल 2016 में एक साड़ी के स्टोर पर वो निखिल से मिली थीं। फिर निखिल जैन ने हंसते हुए बताया कि मैं एक कारोबारी हूं और दुर्गा पूजा के समय कोलकाता के गरियाहाट इलाके में अपनी एक साड़ी का स्टोर खोलना चाहता था। स्टोर की लॉन्चिंग के लिए मुझे एक एक्ट्रेस या फिर किसी मॉडल की जरूरत थी, इस समय मेरी मार्केटिंग टीम ने मुझे नुसरत जहां का ही नाम बताया था।
नुसरत ने आगे बताया कि मैंने सुना था कि निखिल बहुत गुस्से वाले हैं। मगर मैं जब इनसे मिली तो मुझे ये बहुत अच्छे लगे और फिर मेरे दिल ने कहा कि मैं इनको अपना दोस्त बनाऊं। उस समय में कुछ परेशानियों से झूझ रही थी, उस समय निखिल जैन ने मुझे मानसिक रूप से बहुत मजबूत बनाया था। फिर धीरे-धीरे हम दोस्त बन गए। ,मय बीतता गया फिर अपने जन्मदिन के दिन निखिल जैन ने मुझे अपने दिल की बात बताई और मेरे पास उस वक्त उन्हें हां करने के अलावा और रास्ता नहीं था।
National Parents Day 2025: History, Significance, and Gift Ideas For Your Mom-Dad ...
Decoding Aneet Padda’s Wardrobe In Saiyaara, A Nod To Her GenZ And DU Girl Identity ...
Who is Shubhanshu Shukla? First Indian Astronaut To Travel To ISS For Axiom 4 Mission ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत