Nikki Murder Case: मर्डर केस में जांच का दायरा जैसे जैसे आगे बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे नए नए खुलासे सामने आ रहे है। साहिल गहलोत पर अपनी ही गर्लफें्रड का मर्डर करने और उसकी लाश फ्रिज में छिपाने का आरोप लगा है। वहीं उसके साथ इस हत्या कांड में उसके पिता, भाई और दोस्तों का नाम भी सामने आया है जो अभी पुलिस की हिरासत में है। अब इस जांच में एक और बात सामने आई है कि निक्की यादव और साहिल गहलोत ने आर्य समाज मंदिन में शादी कर ली थी।
दिल्ली पुलिस लगातार साहिल और उसके परिवार वालों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है जिसमें सामने आया है कि साहिल गहलोत और हरियाणा की युवती निक्की यादव ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। वहीं निक्की के पिता सुनील का कहना है कि उन्हें इस शादी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। निक्की के पिता ने पुलिस की जांच को लेकर संतुष्टि जताई है उन्होंने कहा कि ‘‘दिल्ली पुलिस उनकी पूरी मदद कर रही है और उन्हें उम्मीद है की उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।‘‘ निक्की हत्या कांड में साहिल के साथ साहिल के पिता दो दोस्तों और साहिल के दो चचेरे भाईयों को भी हिरासत में ले लिया गया है। इनमें से एक आरोपी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है।