Nikki Yadav Murder Case:निक्की यादव मर्डर में एक के बाद एक नया सच सामने आ रहा है जो सभी को हैरान कर रहा है। साहिल गहलोत के साथ इस हत्याकांड में 5 लोगों के नाम सामने आए थे। जिनमें साहिल के पिता, दो चचेरे भाई और उसके दोस्त शामिल थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इन पांचों में एक आरोपी दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल भी बताया जा रहा है। अब एक नया खुलासा सामने आया है जिसके मुताबिक हत्या के आरोपी साहिल गहलोत के पिता करीब 25 साल पहले जेल में रह चुके है।
साहिल गहलोत के पिता मर्डर केस में पहले भी गए थे जे
25 साल पहले एक मर्डर केस में साहिल गहलोत के पिता जेल गए थे। आपको बता दें सन् 1997 में साहिल के पिता विरेंद्र के उपर उसके ही गांव के एक शख्स की हत्या के आरोप के चलते जेल जाना पड़ा था। बताया जा रहा है कि वीरेंद्र ने एक आदमी को लाठी डंडो से पीट पीटकर मार दिया था।