Nitish-Tejaswi Viral Video: 18वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के नतीजे साफ तौर पर सामने आ चुके हैं। इस बार के चुनाव में किसी भी एक दल को जनता ने पूर्ण बहुमत नहीं दिया है। एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे का मुकाबला देखने को मिला। कांटे के इस मुकाबले में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, उसे 240 सीटों पर जीत मिली है। बहुमत के लिए 272 का आंकड़ा था जिसे कोई भी दल हासिल नहीं कर पाया। इंडी गठबंधन ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की है। चूंकि बीजेपी पूर्ण बहुमत से दूर है तो उसे सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों के सपोर्ट की जरूरत पड़ रही है। ऐसे में अब नितीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगु देसम पार्टी की भूमिका अहम हो जाती है। जेडीयू के पास 12 और तेलुगु देसम पार्टी के पास 16 सीटें हैं। तो ऐसे में हर किसी की नजर इन दोनों के ऊपर ही है।
नतीजे सामने आ जाने के बाद एनडीए और इंडी गठबंधन की मीटिंग दिल्ली में हो रही है। इसी के चलते नितीश कुमार और तेजस्वी यादव अपने अपने सहयोगियों के साथ मीटिंग के लिए दिल्ली आए हैं। इसके लिए दोनों को एक ही फ्लाइट में सफर किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता जिसकी वजह से ये तस्वीर लोगों के बीच चर्चाओं का विषय बनी हुई है। ऐसे में इससे जुड़े कई मजेदार मीम्स भी सामने आ रहे हैं। चलिए देखते हैं चाचा-भतीजा की सामने आई वीडियो से जुड़े मीम्स।
हर तस्वीर बनती है खबर
गठबंधन की सरकार में हर तस्वीर खबर बनती है pic.twitter.com/FSfuvMQyZF
सुना है पूरी फ्लाइट तेजस्वी पलट-पलट कहते आए हैं 🤣 https://t.co/54xXC5dflX
एक ही फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी
ये वीडियो उनको परेशान करेगा 😄 pic.twitter.com/ZjEsY0VJS4
देख रहा है बिनोद, चाचा भतीजा Is to close 😊 pic.twitter.com/nn7D57JtpA
"It's just an image, it can't scare me."
The image : pic.twitter.com/l0rc3wiGN3
BCCI Central Contract : बीसीसीआई ने जारी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, इन खिलाड़ियों ...
Nishant Kumar ने किया बड़ा दावा, बिहार में Nitish Kumar होंगे NDA का ...
Mehul Choksi Arrested: ED and CBI Officials to Bring Back Fugitive Diamond Merchant From Belgium ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत