South Cinema : साउथ सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘कुबेर’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसके अलावा उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मायसा’ का भी पोस्टर शेयर किया है। इस फिल्म में वो एक अलग ही तरह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। हाल ही में रश्मिका ने दो साल पहले आई अपनी सुपरिहट फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसमें उनके किरदार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है। रश्मिका ने बताया कि उन्होंने इस तरह का किरदार फिल्म में क्यों निभाया था।
‘एनिमल’ फिल्म में रश्मिका द्वारा निभाए गए उनके किरदार की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी। मोजो स्टोरी के साथ बात करते हुए रश्मिका ने कहा, ‘अगर आप उन लोगों में से हैं जो फिल्म से प्रभावित होने वाले हैं, तो अपनी तरह की फिल्में देखें। कोई भी किसी को हर फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं कर रहा है। अगर ऐसा होता तो हर फिल्म को ब्लॉक कर दिया जाता। मुझे लगता है कि यह एक तरह की कैंसल कल्चर है। हम में से हर एक में ग्रे किरदार हैं, हम कभी भी काले और सफेद नहीं होते, हमारे अंदर ग्रे होता है।’
एक्ट्रेस ने ‘एनिमल’ फिल्म को लेकर आगे कहा, ‘हमने यह फिल्म बनाई, इसने काम किया। लोगों को यह पसंद है। अगर किन्हीं लोगों को यह नापसंद है तो यह उनकी अपनी निजी बात है। हमने सिर्फ एक सिनेमा बनाया है और लोगों को सिर्फ फिल्म के लिए फिल्म देखनी चाहिए और इन किरदारों को निभाने वाले अभिनेता को जज नहीं करना चाहिए। इसे और किसी अर्थ में न लें, यह सिर्फ एक्टिंग है। हम स्क्रीन पर दिखावा कर रहे हैं। असल में हम अलग हैं, हमारा नेचर अलग है। एक एक्टर के तौर पर हम अलग हैं।’ आपको बता दें कि रश्मिका ने पिछले कुछ सालों में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘एनिमल’, ‘पुष्पा’ और ‘छावा’ शामिल है।
South Cinema : रश्मिका के साथ अपने रिश्ते को लेकर Vijay Deverakonda का ...
Mysaa Movie : रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार, शेयर ...
Kuberaa Box Office Collection : धनुष की कुबेरा की आमिर खान की Sitaare ...
South Cinema : रश्मिका मंदाना के साथ अपने रिश्ते को लेकर बोले विजय ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत