NTR 31 : साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही प्रशांत नील की फिल्म में नजर आने वाले हैं। दोनों ने एक आगामी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है, जिसका नाम अस्थायी रूप से ‘एनटीआर 31’ रखा गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी हलचल देखने को मिल रही है। प्रशांत नील इससे पहले ‘केजीएफ’ और ‘सालार’ जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में फैंस को ‘एनटीआर 31’ से काफी उम्मीदें हैं। इस प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म की शूटिंग पिछले हफ्ते हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 3000 से अधिक एक्स्ट्रा कलाकारों के साथ कुछ एक्शन सीक्वेंस शूट किए गए हैं। अभिनेता जूनियर एनटीआर मार्च में फिल्म की शूटिंग में शामिल होंगे।
फिल्मी दुनिया में चर्चा जोरों पर है कि ‘एनटीआर 31’ के मेकर्स 20 मई को फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक रिलीज कर सकते है। ऐसे में उनके फैन्स के लिए यह दोहरा जश्न होने वाला है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन एनटीआर एक्शन अवतार में नजर आने टीआर और नील के फैन्स के लिए यह इंतजार थोड़ा लंबा जरूर होने वाला है। फिल्म में फिर एक बार जूनियर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, एनटीआर नील की टीम पहले हैदराबाद में शूटिंग खत्म करेगी और इसके बाद कोलकाता में शूट किया जाएगा। जहां फिल्म के मेन एक्टर्स के कुछ जरूरी सीन्स शूट होंगे। इसके बाद, टीम तीसरे शेड्यूल के लिए विदेश रवाना होगी, लेकिन अभी तक जगह तय नहीं हुई है। फिल्म की अनाउंसमेंट तो अगस्त 2024 में हो गई थी और अक्टूबर 2024 में शूटिंग भी शुरू हो गई थी, लेकिन नील ने पहले उन हिस्सों को शूट किया जिसमें जूनियर एनटीआर नहीं थे। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो सकती है।
South Cinema : फिल्म Devara को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर Jr NTR ...
Devara Box Office Collection Day 9 : दूसरे वीकेंड में ही थम गई ...
Ram Charan ने किया Samantha का support, Telangana Minister Konda Surekha के बयान ...
Devara Box Office Collection : देवरा ने कमाई के मामले में तोड़े कई ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत