NZ vs AUS, T20 world cup Finale : टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबलादुबई में आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऔर न्यूजीलैंड के बीच बीच खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी17 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना लिए हैं। केन विलियमसन ने छक्का लगाकर 32 गेंदों अपना अर्धशतक पूरा किया है।
Catch dropped! #NZvAUS pic.twitter.com/PDiOgtrCEf
वहीं इस मुकाबले में कप्तान फिंच के लिए मुश्किल बढ़ गई है। क्योंकि मैथ्यू वेड ने गुप्टिल और हेजलवुड ने कप्तान केन विलियमसन का कैच छोड़ दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बारी पड़ सकता है। सोशल मीडिया पर कैच छोड़ने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इससे पहले कैच छोड़ने के लिए हसन अली को सोशल मीडिया पर खूब Troll किया गया था।
बता दें कि कंगारुओं ने इससे पहले टी20ई सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तीन बड़े कैच छोड़े थे। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड पूरे टी20 विश्व कप में मजबूत रहा है, जिसे प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग के लिए जाना जाता है। है। कीवी टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर सबसे अधिक रन बचाए हैं, जो फाइनल में उनकी राह का मुख्य आकर्षण है।
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत