OnePlus Buds 4 Review : क्या ये है 2025 के बेस्ट फ्लैगशिप ईयरबड्स? जानें कीमत और फीचर्स
Publish Date: 12 Jul, 2025
| Author: Sumit Kumar
OnePlus Buds 4 Review : हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Buds 4 अब ₹5,449 में उपलब्ध हैं। इन बड्स को मिनिमलिस्ट डिज़ाइन के साथ बनाया गया है, जो इन्हें बेहद सॉलिड और कॉम्पैक्ट लुक देता है। HeyMelody ऐप को सपोर्ट करने वाले इन बड्स में कई कमाल के ऑडियो और AI फीचर्स दिए गए हैं। इनमें OnePlus 3D Audio, Sound Master EQ, Hi-Res mode और Golden Sound Profile जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो आपको बेहतरीन साउंड अनुभव देते हैं। इसके साथ ही, इन बड्स में कुछ खास AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आपके ऑडियो अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept