इस अस्पताल में गर्भवती महिलाओं को मिलेगी लंबी कतारों से निजात, CM Kejriwal ने किया Mobile App लॉन्च – Watch Video

Publish Date: 24 Aug, 2020
 
Delhi CM Arvind Kejriwal ने आज को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से श्री दादा देव मैत्री एवं शिशु चिकित्सालय के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च कर ऑनलाइन ओपीडी अप्वॉइंटमेंट प्रणाली की शुरुआत की। इस अस्पताल में मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में अग्रणी है और यहां हर साल 10 हजार डिलीवरी होती है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पैदा होने वाला हर 30वां बच्चा इस अस्पताल का होता है। एप के विकसित होने से किसी भी गर्भवती महिला को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और घर बैठे ही ओपीडी के लिए अप्वाइंटमेंट मिल जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस अस्पताल में एक साल में लगभग 10,000 प्रसव होते हैं। इसकी क्षमता 106 बिस्तरों से बढ़ाकर 281 बिस्तरों की हो जाएगी। CM Kejriwal ने आगे कहा कि, कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राजधानीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए सरकार ने दिल्ली में कई नए अस्पताल और डिस्पेंसरियां बनाई हैं। गर्भवती महिलाओं को डॉक्टर के कमरे के बाहर उनको केवल आधा घंटा पहले आना पड़ेगा। कोरोना काल के बाद भी ये ऐप अहम साबित होगा। CM ने दिल्ली के अन्य सरकारी अस्पतालों को भी इस तरह की मोबाइल एप प्रयोग करने की सलाह दी है। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम के तहत पूरी दिल्ली के अस्पतालों को जोड़ रही है। मोहल्ला क्लीनिक, पॉलीक्लीनिक, मल्टी स्पेशियलिटी अस्पतालों को जोड़ा जाएगा। ये सिस्टम 1 साल में तैयार हो जाने की उम्मीद है। डॉक्टर के कमरे के बाहर उनको केवल आधा घंटा पहले आना पड़ेगा। कोरोना काल के बाद भी ये ऐप अहम साबित होगा। इस खबरे के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept