Operation Sindoor : पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। बॉलीवुड सितारों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है जिस कारण एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘‘पहले तो जय हिंद, मैं भारत के जवानों को सलाम करता हूं। उन बहादुर जवानों को जिन्होंने दुश्मन के गढ़ में घुसकर पहले ही दिन 25 मिनट में 9 आतंकवादी कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकियों क ढेर कर दिया। सैल्यूट है भारत के जवानों को, पूरा देश भारत के जवानों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा था और है और हमेशा खड़ा रहेगा। लेकिन ये जो सेलिब्रिटीज हैं इन्होंने चुप्पी साधी हुई है। इन्हें भारत से नाम मिला, यहां से दौलत कमाई, यहां से इज्जत कमाई। यहा से शौहरत कमाई और दुनियाभर में इनका नाम है। लोग उन्हें प्यार-मोहब्बत से नवाज रहे हैं। लेकिन जब ऐसा वक्त आता है तो लोगों की अपेक्षाएं होती हैं कि ये लोग भी अपनी मुंह की चुप्पी तोड़ेंगे और हमारे भारत के जवानों के साथ खड़े रहेंगे। एक अल्फाज तो कम से कम ये बोलें. कोई अल्फाज नहीं बोल रहा है और आप लोग उनको अनमोल रत्न बनाकर घूम रहे हैं. उनके पीछे एयरपोर्ट पर भाग रहे हैं। उनकी वीडियो निकाल रहे हैं, वे जिम में जा रहे हैं तो उनकी वीडियो निकाली जा रही है। खड़े हैं पार्टी के अंदर तो उनका वीडियो निकाला जा रहा है, जबकि ये एक अल्फाज नहीं बोलते तो जो भारत देश का नहीं वो हमारा नहीं’’