Oppo new Phone: Oppo Reno 4 सीरीज INDIA में इस दिन होगी लॉन्च

Publish Date: 21 Jul, 2020
 
Oppo new Phone: अगर आप भी इस Corona काल में नया Smartphone फोन लेने की सोच रहे हैं तो ये Video आपके लिए है। OPPO India इस महीने अपनी Reno 4 सीरीज को Launch करने जा रहा है। OPPO ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart की लिस्टिंग में Reno 4 सीरीज की Launch डेट कंफर्म की है। OPPO ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज (Official Instagram Page) पर इस Smartphone के लॉन्च डेट का खुलासा किया है। 31 July को OPPO Reno 4 सीरीज भारत में Launch होगा। इस Smartphone को हाल ही में China में 3,799 रेनमिनबी(Renminbi) में Launch किया गया जो रुपये के हिसाब से लगभग 40,500 के आसपास है। वहीं इस Reno 4 Smartphone के फीचर्स की बात की जाए तो इस Smartphone में 6.5 इंच का कव्र्ड एमोलेड डिस्प्ले(Covered Amoled Display) 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon ) 765जी सिस्टम-ऑन-चिप द्वारा संचालित है, जिसमें 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसे एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम-आधारित कलरओएस 7.2 यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। Corona संक्रमण के कारण OPPO Reno 4 सीरीज को Virtually Launch करने जा रहा है। OPPO ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart की लिस्टिंग में R प्रो स्मार्टफोन का लॉन्चिंग कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12.30 बजे से होगी और इसे कंपनी के आधिकारिक Youtube channel पर लाइव देखा जा सकेगा।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept