OPPO Reno4 Pro Hindi Review: प्रीमियम फीचर्स और शानदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ OPPO Reno4 Pro, बेहतर डिजाइन और चार्जिंग टेक्नोलॉजी से जीत लेगा आपका दिल

Publish Date: 04 Aug, 2020
 
OPPO Reno4 Pro Hindi Review: OPPO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OPPO Reno4 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। यह फोन बेहतरीन 3D बॉर्डरलेस सेंस स्क्रीन के साथ उपलब्ध है, जो कि 6.5” E3 Super AMOLED डिस्प्ले के जरिए फोन को प्रीमियम कर्व्ड लुक प्रदान करता है। फोन के बैकपैनल में 3D कर्व्ड डिजाइन दिया गया है। प्रोफेशनल फोटोग्राफी का आनंद उठाने के इसमें 48MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंग़ल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का मोनो कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए इसमें कई मोड्स भी दिए गये हैं जैसे AI Colour पोर्ट्रेट मोड, नाइट फ्लेयर मोड, अल्ट्रा ड्रार्क मोड और फ्रंट अल्ट्रा नाइट मोड। वीडियोग्राफी की अगर बात करे तो फोन में बेहतरीन 960fps AI स्लो मोशन वीडियो, AI कलर पोर्ट्रेट वीडियो, मोनोक्रोम वीडियो और अल्ट्रा स्टैडी वीडियो 3.0 जैसे मोड्स दिये गये है, जो आपको बेहतरीन वीडियो बनाने और रिकॉर्ड करने में मदद करेंगे। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W SuperVOOC2.0 का सपोर्ट मिला हुआ है। OPPO ने फोन के साथ स्मार्टवॉच भी लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच इंडस्ट्री में पहली बार AMOLED Dual Curved डिस्प्ले के साथ आती है। OPPO Reno4 Pro की कीमत Rs. 34,990 (8GB +128 GB) रखी गई है। जबकि स्मार्टवॉच को दो वेरिएंट में उतारा गया है। OPPO स्मार्टवॉच 46 mm की कीमत Rs.19,990 और OPPO स्मार्टवॉच 41 mm की कीमत Rs.14,990 है। फोन 5 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन और स्मार्टवॉच के बारे में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept