Amit Shah on Pahalgam Attack : संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले पर भी बात की। शाह ने कहा, "पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की जो नृशंस हत्याएं की गईं, जहाँ धर्म पूछकर उन्हें उनके परिवारों के सामने बर्बरता से मारा गया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूँ।" उन्होंने आगे कहा कि वे मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। गृह मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश आतंकी घटनाओं को लेकर बेहद चिंतित है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…