Pahalgam Terror Attack: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान के साथ-साथ बांग्लादेश को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में जो हुआ है वो दर्दनाक है, हम इसकी मजम्मत करते हैं। कोई भी बाहर से आकर हमारे लोगों की जान नहीं ले सकता है। हम देख रहे हैं कई साल से पाकिस्तान से लोग आकर हमारे यहां लोगों की जान ले लेते हैं। हम नरेंद्र मोदी जी से अपील करते हैं वो इन पर एक्शन लेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि ठोस कदम उठाये जाएं, ताकि पाकिस्तान दोबारा ऐसा न करे। हम आसिफ मुनीर को कहना चाहेंगे कि सन 1947 को हमने फैसला लिया भारत हमारी सरजमीन थी, है और रहेगी।’’ बांग्लादेश को सुनाते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में एक साहब कुछ अनाप-शनाप बक रहे हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि तुम्हें जो देश मिला है, वो हमारी वजह से मिला है। तुम कोई भी मिसाइल टेस्ट कर लो, लेकिन भारत तुमसे हमेशा ताकतवार रहेगा। जो लोग भारत में हिन्दू-मुसलमान कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि आप भारत को कमजोर कर रहे हो।’’