Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने बयान दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब पहले अटैक हुआ था तो हमारे 40 आदमी मर गए, उस समय इलेक्शन था, आज तक मुझे तो पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुए हैं। कहां बंदे मारे गए थे उस समय? कहां वहां उस समय पाकिस्तान में हुआ था। हमारे देश में आकर कोई बम गिरे तो पता नहीं चलेगा? कहते हैं कि पाकिस्तान में हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कुछ नहीं हुआ, कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक। किसी को पता नहीं चला। जो 26 वहां लोग मारे गए हैं, उनको मीटिंग में श्रद्धांजलि दी गई। ये जो संकट आया है उसमें जो सुरक्षा की चूक है उनको देखने की जरूरत है। हमें चिंता है कि बार बार ऐसे वाकया हो रहे हैं। बहुत कीमती जाने गई हैं. जिनकी जान गई है, उनके परिवार को सरकार मुआवजा दे. उनके परिवार आगे कैसे बढ़ें इसका ध्यान रखने के लिए सरकार आगे आए।’’