Paisa Policy Aur Bazaar: पैसा पॉलिसी और बाजार एक ऐसा शो है, जो अर्थव्यवस्था के सभी पहलुओं को डिकोड करता है, साथ ही नीतियों को सरल बनाता है और आपको आकर्षक और इनफॉर्मेटिव तरीके से बाजार से जोड़े रखता है। इस एपिसोड में Tax, Deloitte के Director, Tarun Garg और Finance & Tax Guru के Economist, Sharad Kohli मौजूद हैं। उन्होंने Jagran Business के Research Head, Vivek Mittal से ELSS, SIP, Mutual Fund और Tax से जुड़े सवालों पर बातचीत किए। साथ ही, New Tax Regime चुनें या पुरानी? कितनी कमाई पर एक बराबर लगेगा टैक्स? Equity Investment से Tax में लाभ कैसे प्राप्त करें? इसके अलावा Investors को कौन से ELSS पर रखना चाहिए ध्यान? ELSS से जुड़े सवालों पर Sharad Kohli और Tarun Garg की राय क्या हैं, यह जानने के लिए आप पैसा पॉलिसी और बाजार का यह वीडियो जरूर देखें।
इस एपिसोड में बताया गया कि ELSS में Investment के बाद मुनाफा होने में समय लगता है। उन्होंने बताया कि Old Regime Tax में लाभ उठा सकते हैं। सेक्शन 80 C की इन्वेस्टमेंट की लिमिट सीमित होते है। 80C के तहत टैक्स में राहत मिलती है। निवेश करने से पहले पानी का सतह अच्छी तरह से जान लें। मार्केट में हमेशा ups एंड Downs रहते है। वहीं सैलरीड क्लास के लिए PF फंड बेहतर होता है। बहुत सारे ELSS में अच्छे रिटर्न देखें गए हैं। जिसने लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट किया है उसे मुनाफा हुआ है। इसके अलावा NPS, PPF, MF सुकन्या समृद्धि योजना भी अच्छा स्कीम है। रिटायर्ड कर्मचारी सिनियर सिटिजन में पैसा लगा सकते है। अपने टैक्स Portfolio को जरूर देखें।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3xNgbrs. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ
IPO News: SEBI Extends NSDL Listing Approval Deadline, IPO Set to Raise Rs 4,000 Crore ...
Share Market News: Mastek Shares Surge Over 12% Despite Slow Growth, Know Key Factors ...
Reliance News: Reliance Retail Witnesses 11% Growth in Q1, Set to Launch FMCG Business as ...
Reliance Q1 Result: Reliance Sees Positive Growth, Retail and Oil Tariffs Raise Concerns ...