Indus Water Treaty Suspension : पाकिस्तान के एक राजनेता ने शुक्रवार को शहबाज शरीफ सरकार से देश पर मंडरा रहे 'पानी बम' को तुरंत 'निष्क्रिय' करने की अपील की है। यह 'पानी बम' दरअसल भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के बाद पैदा हुआ है। भारत ने यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के बाद उठाया था, जिसमें 26 बेकसूर नागरिक मारे गए थे। गौरतलब है कि जब भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार साफ किया कि 'पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते' और 'आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती'। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….