Pakistan Rain And Flood: पाकिस्तान में पिछले 10 दिनों से जारी मूसलाधार मानसूनी बारिश और बाढ़ ने भयंकर तबाही मचा दी है। कई इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है। इन बाढ़-संबंधी घटनाओं में अब तक कम से कम 72 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 130 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, बाढ़ के पानी से कई मकान ढह गए हैं, जिससे लोग बेघर हो गए हैं। हालात इतने बदतर हैं कि प्रभावित लोगों को साफ पीने का पानी और भोजन तक नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सरकार और राहत एजेंसियां मदद पहुंचाने में जुटी हुई हैं, लेकिन चुनौती बहुत बड़ी है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…