Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में जाफ़र एक्सप्रेस ट्रेन पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई है। नौ डिब्बों वाली यह ट्रेन 500 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने इस आतंकी हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, ‘‘इस तरह की कायराना हरकतें शांति के लिए पाकिस्तान के संकल्प को कमजोर नहीं कर पाएंगी। मैंने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफ़राज़ बुगती से बात की है। उन्होंने बताया है की बीएलए आतंकवादियों को नरक भेज दिया गया है।’’