Pakistan के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पैर फ्रैक्चर हो गया है। यह घटना उस समय हुई जब वह विमान से उतरते समय हुई। आसिफ अली जरदारी को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान से उतरते वक्त चोट लगी। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर लगाया और उन्हें पूरी तरह से आराम की सलाह दी है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी कई समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहें हैं।