Pakistan: पाकिस्तान की अदालत ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी 19 करोड़ पाउंड यानी तकरीबन 50 अरब पाकिस्तानी रुपये के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में दोषी करार दिया है। इसके चलते इमरान खान को 14 की जेल और उनकी पत्नी को 7 साल की जेल की सजा सुनाई गई। आपको बता दें कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं। उन्हें साल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था जिसके बाद उनपर भ्रष्टाचार समेत कई मामले चल रहे हैं।