Parakh Om Bhatt Podcast: JagranTV ने साधक परख ओम भट्ट से खास बातचीत की इस दौरान उन्होंने भगवान के बारे में काफी अहम बातें बताईं। साधक परख ओम भट्ट ने बताया कि मां काली और भगवान कृष्ण एक ही हैं उन्होंने बताया कि जिस समय विष्णु का जन्म हुआ तब योगमाया भी प्रकट हुई। साथ ही उन्होंने बताया कि क्यों कहा जाता है कि मां काली की मूर्ति को घर में नहीं रखना चाहिए। साधक परख ओम भट्ट से ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...