Patna Indigo Station Head Rupesh Singh Murder : Nitish सरकार को विपक्ष ने घेरा, BJP सांसद ने भी उठाए सवाल – Watch Video

Publish Date: 13 Jan, 2021 |
 

Patna Indigo Station Head Rupesh Singh Murder : Bihar में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है  पटना में अपराधियों ने सरेआम इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। अब इस मामले पर जमकर राजनीति भी शुरू हो गई है। नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। Pappu Yadav ने कहा कि रूपेश सिंह की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उन्हें किसी शूटर ने गोली मारी है। इस घटना को एक सोची-समझी गहरी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। इसकी परतों को खोलने के लिए सीबीआई से जांच बहुत जरूरी है।” उन्होंने आगे कहा कि, “बिहार में अपराध रोज बढ़ते जा रहे हैं। अखबार के पन्ने हत्या, लूट और बलात्कार की खबरों से भरे पड़े हैं। राज्य की जनता को बचाने के लिए अपराधियों का खत्म होना जरूरी है। इसलिए बिहार सरकार को अपराधियों के लिए शूट एट साईट का आदेश देना चाहिए। पुलिस को फ्री हैंड दिया जाए ताकि वो अपराधियों को देखते ही गोली मार सके।”

बता दें कि इस वारदात को उस समय अजाम दिया गया जब रुपेश Airport से घर लौट रहे थे। देर रात हुए इस घटना के दौरान पुलिस के अफसर और जवान सड़कों पर थे लेकिन अपराधियों का फिर भी कोई पता न चल सका। पटना पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए 25 से अधिक पुलिस पदाधिकारी जुटे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, जिस अपार्टमेंट रहते थे, वह CCTV कैमरा भी काम नहीं कर रहा है। पुलिस ने इस केस में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है उन्हें इस केस से जड़े कई अहम सुराग मिलने का दावा किया है। पुलिस की ओर से दावे की जा रहे हैं लेकिन हत्यारे अभी भी फरार है।

 पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। वही इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। बीजेपी के विधायक नितिन नवीन ने इस मामले पर कहा है कि बिहार में यूपी के योगी मॉडल को अपनाने की जरुरत है। अगर अपराधी अपराध करके भाग रहा है तो उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept