IPL 2025, PBKS vs LSG Playing 11 : आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है। जो भी टीम इस मैच को हारेगी, वह प्लेऑफ की रेस में पीछे होती चली जाएगी। लखनऊ ने 10 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है और 5 में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल में लखनऊ छठे स्थान पर मौजूद है। वहीं, पंजाब ने 10 में ले 6 मैच में जीत दर्ज की है और पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। आइए जानते हैं कि आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
धर्मशाला में आज पंजाब किंग्स हर हाल में जीतकर प्लेऑफ की रेस में अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स भी जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी। इसीलिए दोनों टीमें अपनी सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन और असरदार इंपैक्ट प्लेयर्स के साथ मैदान में उतरेंगी। पंजाब की बात करें तो उनके ओपनर्स प्रियांश और प्रभसिमरन तो कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था। मिडिल ऑर्डर में नेहाल वडेरा, शशांक सिंह और जोश इंगलिस टीम को खूब मजबूती देते हैं। और आखिर में यानसन और ओमरजई तेजी से रन बटोरने में माहिर हैं।
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल में अब तक 5 मुकाबले हुए हैं। इनमें लखनऊ ने 3 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब को 2 में जीत मिली है। एक मजेदार बात ये है कि इन सारे मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बैटिंग की है।
लखनऊ सुपर जायंट्स- एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी।
पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, नेहाल वडेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस, सुर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अजमतुल्लाह ओमरजई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह।
CSK vs PBKS : चेन्नई और पंजाब में किसका पलड़ा है भारी, जानें ...
KKR vs PBKS : कोलकाता और पंजाब में किसका पलड़ा भारी, ऐसी हो ...
RCB vs PBKS : पंजाब और बेंगलुरु में कौन मारेगा बाजी? जानें दोनों ...
IPL 2025 : पंजाब और कोलकाता के बीच आज होगी टक्कर, ऐसी हो ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत