Aditya Natraj, CEO, Piramal Foundation Exclusive Interview: जागरण टीवी ने पीरामल फाउंडेशन के सीईओ आदित्य नटराज से भारत में मेडिकल इलाज को लेकर खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कई अहम् मुद्दों पर रोशनी डाली। उन्होंने इलाज के खर्च के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने generic medicine के बारे में भी बताया।
जानें भारत में मेडिकल इलाज के बारे में
आदित्य नटराज ने कहा कि सस्ते में अच्छा इलाज करने के लिए अच्छे हॉस्पिटल बनने चाहिए साथ ही इलाज और अपनी हेल्थ के लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए। हेल्थ से जुड़े मुद्दों को समझने और जागरुक होने के लिए देखें यह वीडियो…