Pitru Paksh 2023: पितृ पक्ष शुरु हो चुका है। यह भाद्रपद माह की पूर्णिमा से शुरू होता है और आश्विन मास की अमावस्या पर समाप्त होता है। इस दौरान हिंदू धर्म को मानने वाले अपने पूर्वजों को याद करते हैं साथ ही पिंडदान और तर्पण करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि पितृ पक्ष में श्राद्ध हमेशा किस पवित्र नदी के पास करना चाहिए। यदि यह संभव न हो तो घर पर भी श्राद्ध संपन्न किया जा सकता है। आइए जानते हैं घर पर श्राद्ध करने की विधि
जानें घर पर श्राद्ध करने की विधि
- सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
- उसके बाद सफेद वस्त्र धारण करें।
- सूर्यदेव के रूप में ही पितरों को पूजा करें।
- स्नान के बाद सूर्यदेव को अर्घ्य अवश्य दें।
- घर की किसी खुली जगह पर छत या आंगन में दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके बैठें।
- इसके बाद पीतल की परात लेकर उसमें कुश, जौ चावल, गंगाजल, काला तिल आदि मिला दें।
- इसके बाद भोजन को अलग-अलग पांच भागों में बांटकर गाय, कुत्ता, चींटी, कौवा और देवताओं के लिए रख दें।