PM Modi Ayodhya Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या का दौरा किया। पीएम मोदी ने अयोध्या में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने इसके साथ ही 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम ने इस दौरान भव्य रोड शो भी किया। लोनों ने पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के नारों के साथ उनका स्वागत किया।
पीएम मोदी ने अयोध्या को करीब 15 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इनमें अयोध्या और उसके आसपास के इलाकों के विकास के लिए करीब 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल है। बता दें कि पीएम के स्वागत के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद थे। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…