PM Modi Indonesia : पीएम मोदी ने जी-20 समिट की तैयारियों के बीच आज जकार्ता में चल रहे आसियान के 43वीं समिट में भाग लिया। इस दौरान जकार्ता एयरपोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक पीएम मोदी का भव्य स्वागात हुआ। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। इसके बाद पीएम ने आसियान-भारत सम्मेलन को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि ऐसे समय में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए गर्व की बात है, जब हमारी साझेदारी नए आयाम लिख रही है और चौथे दशक में पहुंच गई है।
पीएम मोदी ने आग कहा, 'हमारी पार्टनरशिप अपने चौथे दशक में प्रवेश कर रही है, ऐसे में भारत-आसियान समिट की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है। इस सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं। कंबोडिया के पीएम को हाल ही में पदभार ग्रहण करने के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…