PM Modi Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 4 चरणों के लिए मतदान हो चुका है। पांचवे चरण को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी सीट से चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। पीएम की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति से लेकर उनकी शिक्षा की जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक पीएम मोदी के पास 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, जिसमें से 52 हजार 920 रुपए कैश है।
प्रधानमंत्री के पास ना तो खुद का कोई घर है, ना कोई जमीन और ना ही खुद के नाम पर कोई गाड़ी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) में पीएम मोदी के दो खाते हैं। एक खाता गांधीनगर की बैंक शाखा में है, जिसमें 73 हजार 304 रुपए हैं। जबकि दूसरा खाता वाराणसी की शाखा में है, जिसमें 7 हजार रुपए हैं। इसके अलावा एसबीआई में ही एक 2.85 करोड़ की एफडी भी है। साथ ही पीएम ने नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में 9 लाख 12 हजार रुपए का एनवेस्टमेंट कर रखा है।
पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं जिनका वजन 45 ग्राम बताया गया है और उनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपए है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सिक्षा की बात करें तो उन्होंने साल 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था। इसके बाद साल 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी। और साल 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी।
इसके साथ ही अगर हम प्रधानमंत्री की सैलरी की बात करें तो भारत में पीएम की सालाना आमदनी 20 लाख रुपए होती है। प्रधानमंत्री को मिलने वाले इस वेतन में बेसिक पे के अलावा डेली अलाउंस, सांसद भत्ता समेत अन्य कई भत्ते शामिल होते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी लोकसभा सीट से आवेदन भरा है। आपको बता दें पिछले दो बार से यानि की साल 2014 से पीएम मोदी इस सीट से सासंद हैं। इस बार सांतवे चरण में वाराणसी में मतदान हो रहा है और उनके सामने कॉमेडियन श्याम रंगीला चुनौती पेश करते नजर आ रहे हैं।
PM Kisan Nidhi Yojana 20th Installment : इस दिन आएगी पीएम किसान योजना ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत