PNB Scam: Nirav Modi की पत्नी के खिलाफ Interpol ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट- Watch Video

Publish Date: 26 Aug, 2020
 
PNB Scam: पीएनबी का पैसा लेकर फरार (PNB Scam) चल रहे हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) को एक और झटका लगा है. इंटरपोल ने अब उनकी पत्नी एमी मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है. एमी मोदी (Ami Modi) के खिलाफ यह रेड नोटिस उनपर दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी हुआ है. पिछले साल फरवरी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एमी मोदी का नाम सप्लिमेंटरी चार्जशीट में दिया था. नीरव मोदी के जो न्यू यॉर्क में 30 मिलियन डॉलर के दो अपार्टमेंट थे उससे फायदा लेनेवालों में एमी मोदी का नाम भी आया था. ये अपार्टमेंट उस 637 करोड़ रुपये की विदेशी प्रोपर्टी का हिस्सा थे जिसे जब्त किया गया था. इसमें लंदन मे मौजूद 56.97 करोड़ का फ्लैट भी शामिल था. इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी और उसके भाई नेहल और बहन पूर्वी के खिलाफ भी नोटिस जारी है। इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस एक तरीके से इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरंट का काम करता है, इसके बाद अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नीरव मोदी और उसकी फर्मों के खिलाफ PNB बैंक के साथ 14,000 करोड़ रुपये के कर्ज की धोखाधड़ी के आरोप में कानूनी कार्रवाई चल रही है। वह लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद लंदन पुलिस ने पिछले साल 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। भारतीय जांच एजेंसियां नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। लंदन की एक अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने 6 अगस्त को नीरव की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है। आपको बता दें कि मार्च 2020 में ईडी ने नीरव मोदी की कई संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया था। इनमें महंगी पेंटिंग्स, घड़ी, पर्स, महंगी कारें, हैंडबैग जैसी चीजें शामिल थीं।
 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept