Virat Kohli Anushka Sharma Premanand Maharaj Video : भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 12 मई को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी। किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मंगलवार को वृंदावन में प्रसिद्ध प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है कि दोनों करीब 4 घंटे आश्रम रहे और इस दौरान उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज से आध्यात्मिक चर्चा भी की। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
प्रेमानंद जी महाराज के यूट्यूब चैनल से विराट और अनुष्का का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली और अनुष्का महाराज जी से आशीर्वाद ले रहे हैं। यही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर फैंस की अलग-अलग तरहा की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोहली की भक्ति में आस्था देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं। दरअसल, मंगलवार सुबह विराट पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन स्थित संत प्रेमानंद जी के आश्रम श्री राधाकेलीकुंज पहुंचे और वहां चार घंटे से ज्यादा समय बिताया। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कोहली अपनी कार से प्रेमानंद जी के आश्रम जाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि ये तीसरी बार है जब कोहली प्रेमानंद जी महराज से मिलने पहुंचे हैं। इससे पहले कोहली 4 जनवरी 2023 को प्रेमानंद से पहली बार मिलने पहुंचे थे। इसके बाद 10 जनवरी 2025 को वह फिर वृंदावन पहुंचे थे।
विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था, जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का अंतिम मुकाबला था। उस मैच में कोहली का बल्ला नहीं चला और उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर केवल 23 रन बनाए थे। इस टेस्ट के बाद से ही उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चाएं तेज हो गई थीं। कई लोगों को उम्मीद थी कि वह इंग्लैंड दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन उन्होंने सबको चौंका दिया।
Team India : शुभमन गिल से लेकर रविंद्र जडेजा तक, साल 2025 में ...
Cricket News : Virat Kohli-Rohit Sharma के ODI Career पर BCCI ने दिया ...
IND vs ENG : शुभमन गिल ने तोड़ा कोहली का ये खास रिकॉर्ड, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत