Prabhas Fauji Movie : ‘कल्कि: 2898 एडी’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले एक्टर प्रभास फिर एक बार बॉक्स ऑफिस हिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। प्रभास के पास इस वक्त एक-दो नहीं बल्कि करीब आधा दर्जन फिल्में हैं। ये सभी फिल्में बड़े बजट की होने वाली हैं। इनमें से एक ‘फौजी’ भी है। इस फिल्म को हनु राघवपुडी डायरेक्ट कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभास इस फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट भी सामने आया है कि इसमें प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी नजर आने वाली है। इसके साथ ही अनुपम खेर भी अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे। कुछ दिन पहले रिपोर्ट आई थी कि ‘फौजी’ में साई पल्लवी की एट्री हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि उनका रोल फिल्म में फ्लैशबैक में दिखाया जाएगा।
खबरों के अनुसार, प्रभास की आने वाली फिल्म 'फौजी' में आलिया भट्ट भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। फिल्म में एक राजकुमारी का किरदार है, जिसके लिए आलिया को चुना गया है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अगर यह सच होता है, तो यह पहली बार होगा जब आलिया और प्रभास एक साथ काम करेंगे। अनुपम खेर की भी इस फिल्म में एक अहम भूमिका है, जिसकी पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'फौजी' काफी चर्चा में है। यह एक बड़ी एक्शन फिल्म बताई जा रही है, जिसकी कहानी भी काफी दमदार होगी। खबरों के अनुसार, फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है, जिसके चलते इसमें बड़े सितारे भी होंगे। फिलहाल, प्रभास अपनी अगली फिल्म 'द राजा साब' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो इसी साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी।
Bollywood Superstars Who Have Collaborated With The South Directors For the First Time ...
Global Recycling Day 2025: Times When Bollywood Actors Stunned In Recycled Outfits ...
Aadar Jain Wedding: Alia Bhatt and Ranbir Kapoor Walk The Red Carpet As Power Couple ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत