Ram Mandir Pran Pratishtha : अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। आज से दो दिन बाद यानी 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पूरे देशभर में इसे लेकर उत्साह का माहौल है। इस मौके पर अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश की दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसमें नेता, अभिनेता और खेल जगत के सितारे शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारतीय स्टार्स को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। आईए जानते हैं कि साउथ सिनेमा के किन-किन सितारों को आप 22 जनवरी को अयोध्या में देखने वाले हैं।
इस लिस्ट में पहल नाम साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना का है। दोनों को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने निमंत्रण मिल चुका है। इसके साथ ही उनके राम चरण के पिता चिरंजीवी को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राम चरण अपनी पत्नी और पिता के साथ इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत को भी इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। ऐसा माना जाता है कि रजनीकांत एक आध्यात्मिक व्यक्ति है, जो अक्सर अपने काम से समय निकालकर आध्यात्मिक विश्राम के लिए हिमालय है। रजनीकांत भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नजर आ सकते हैं।
कंतारा सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को भी समारोह में आमंत्रित होने के लिए न्योता भेजा गया है। इस बात की जानकारी अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर दी है। निमंत्रण मिलने की तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, 'मैं इसके लिए आभारी हैं। इस अवसर पर मेरा दिला कृतज्ञता से भर गया है'। वहीं, मोहनलाल को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है। हालांकि, वे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे कि नहीं इस बात को लेकर अभी संशय बना हुआ है। क्योंकि, वे इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'मलाइकोट्टई वालिबन' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 25 जनवरी को रिलीज होनी है। फिल्म सालार से बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ने वाले सुपरस्टार प्रभास को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता मिला है। प्रभास के अलावा धनुष को भी राम मंदिर के उद्घाटन में आमंत्रित किया गया है। जूनियर एनटीआर को भी इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।
South Cinema : रिलीज से पहले राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' को करोड़ों ...
South Cinema : राम गोपाल वर्मा का बड़ा बयान, बॉलीवुड के रीमेक बनाकर ...
Ayodhya Ram Mandir: 5 जून को Ramdarbar में Pran Pratishtha, जानें शुभ मुहूर्त ...
BJP Leader Jamal Siddiqui Says Muslims Are The Descendants of Lord Ram ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत