South Cinema : Ranveer Singh की 'धुरंधर' डरे प्रभास! फिर बदली 'द राजा साब' की रिलीज डेट

Publish Date: 19 Jul, 2025
Youtube South Cinema : Ranveer Singh की 'धुरंधर' डरे प्रभास! फिर बदली 'द राजा साब' की रिलीज डेट

The Raja Saab Release vs Dhurandhar : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन फिर एक बार फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है। ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फैंस को इस फिल्म का और इंतजार करना होगा। ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के साथ क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने ‘द राजा साब’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। 

कब रिलीज होगी ‘द राजा साब’?

कोइमोई की खबर के अनुसार, प्रभास की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ अब अगले साल 2026 में रिलीज होगी।  मारुति के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'द राजा साब' मकर संक्रांति से ठीक पहले 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि 'धुरंधर' से क्लैश होने पर 'द राजा साब' को काफी घाटा हो सकता है। इसलिए फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो, क्लैश से बचकर भी प्रभास की फिल्म ओपनिंग डे पर अपनी ही 4 सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 'द राजा साब' पहले दिन 50 करोड़ रुपये कमा सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये उनके करियर की पांचवीं सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली फिल्म बन जाएगी। 

प्रभास की ओपनिंग डे पर सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म

फिल्म का नाम

पहले दिन की कमाई (करोड़ रुपये)

कल्कि 2898 ई.

93

सालार

92

आदिपुरुष

89

साहो

88

राधे श्याम

43.1

ये पहली बार नहीं है जब मेकर्स ने रिलीज डेट को आगे बढ़ाया हो। इससे पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया और इसे आगे बढ़कर 26 जनवरी 2026 कर दिया गया है। प्रभास के साथ इस फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ‘द राजा साब’ तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज की जाएगी। 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept