Prabhas vs Arshad Warsi : प्रभास को जोकर बताने वाले बयान पर कल्कि डायरेक्टर का आया रिएक्शन, बोले- उन्हें खिलौने भेजूंगा

Publish Date: 25 Aug, 2024
Prabhas vs Arshad Warsi : प्रभास को जोकर बताने वाले बयान पर कल्कि डायरेक्टर का आया रिएक्शन, बोले- उन्हें खिलौने भेजूंगा

Prabhas vs Arshad Warsi : बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू में साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ को क्रिटिसाइज किया था। उन्होंने कहा था कि फिल्म में प्रभास को जोकर की तरह दिखाया गया है। फिर क्या था उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा। अब अरशद के इस बयान पर कल्कि फिल्म के डायरेक्टर नाश अश्विन का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि एक्टर को बोलने से पहले अपने शब्दों पर जरूर ध्यान देना चाहिए। उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

अरशद वारसी को लेकर क्या बोले नाग अश्विन? 

नाग अश्विन को अरशद वारसी का बयान बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक्स पर नाग अश्विन ने लिखा, “तुम कौन हो यार? इतनी नफरत क्यों? बंटवारा क्यों फैला रहे हो? हम सब इसमें एक साथ हैं। शांत रहे। क्या मैं आपको एक बुज्जी खिलौना भेज सकता हूं।” डायरेक्टर ने अरशद के बच्चे के लिए बुज्जी भेजने की बात कही है। बता दें कि कल्कि फिल्म में प्रभास का AI असिस्टेंट बुज्जी था। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, “आइए पीछे की ओर न जाएं। अब नार्थ-साउथ या बॉली बनाम टॉली नहीं है। अरशद साहब को अपने शब्द बेहतर ढंग से चुनने चाहिए थे, लेकिन यह ठीक है। मैं प्रभास को कल्कि 2 में बेहतर दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा।”

अरशद वारसी ने क्या कहा था प्रभास को लेकर?

दरअसल, अरशद हाल ही में यूट्यूबर समदीश भाटिया को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि हाल ही में उन्हें कौनसी फिल्म बुरी लगी तो उन्होंने कल्कि’ का नाम लिया। अरशद ने कहा, ‘प्रभास को देखकर मैं वास्तव में दुखी हुआ। वो क्यों थे उस फिल्म में.. माफी चाहूंगा पर वो एक जोकर की तरह लग रहे थे। मैं ‘मैड मैक्स’ देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा.. मुझे नहीं समझ में आता।' अरशद के इस बयान को लेकर प्रभास के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आपने आखिरी हिट फिल्म कब दी थी।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept