नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को नये मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ली. केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश से भी का दबदबा दिखाई दे रहा है. इस बार मध्य प्रदेश के मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल और शाजापुर से राज्यसभा सांसद थावरचंद गहलोत को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है मध्य प्रदेश की दमोह संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे प्रहलाद पटेल को केंद्रीय राज्य मंत्री का स्वतंत्र प्रभार दिया गया. आइए सुनते हैं उनका नई सरकार में मिली जिम्मेदारी और प्रधानमंत्री के विजन को लेकर क्या कहना है।
बीजेपी पर कांग्रेस के मध्य प्रदेश में सरकार गिराने के आरोपों को लेकर प्रहलाद पटेल ने सीएम कमलनाथ पर तंज कसा और कहा राज्य में एक लंगड़ी सरकार है इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता।
दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी एक नए वीडियो की वहज से एक बार फिर विवादों में हैं. जिसमें बनर्जी का काफिला उत्तरी 24 परगना जिले के संकटग्रस्त भाटपारा से गुजर रहा था तभी कुछ लोगों ने ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाये जिसके बाद वह एक बार फिर अपना आपा खो बैठीं। इस घटना को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा ‘‘जय श्री राम’’ के नारे लगाना कोई विरोध नहीं है..और जो लोकतंत्र प्रेमी हैं वो इस बात बर्दास्त नहीं करेंगे।