टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों आईपीएल में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि उनका बचपन का एक सपना पूरा हो गया है। दरअसल, उन्होंने मुंबई के बांद्रा अपना नया घर लिया है। इस सी फेसिंग अपार्टमेंट की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दिल्ली के इस धाकड़ बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर अपने नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
पृथ्वी शॉ ने अपने नए घर की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “इस पल के बारे में सपने देखने से लेकर इसे जीने तक, यात्रा अवास्तविक रही है। स्वर्ग का अपना टुकड़ा पाकर मैं बहुत आभारी हूं! अच्छे दिन आने दो।” मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ के नए घर की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। शॉ का घर अंदर से देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है। घर के अंदर का आलीशान इंटीरियर और घरेलू वातावरण सभी को पसंद आ रहा है। अपने नए घर में पोज देते हुए शॉ के चेहरे पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है। फैंस शॉ को उनके नए घर के लिए लगातार बधाई दे रहे हैं।
वहीं, उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के चलते शॉ को प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन फिर एक बार उन्होंने मैदान पर जबरदस्त वापसी की है। आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले 2 मैचों में वह नहीं खेले। इसके बाद जैसे ही उन्हें मौका मिला तो उन्होंने खुद को साबित किया है। इस धाकड़ बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 66 रनों की तूफानी पारी खेली। बता दें कि शॉ ने अब तक इस सीजन में तीन पारियों में 39.67 की औसत से 119 रन बनाए हैं।
IPL 2025 Mega Auction : जिसे दूसरा तेंदुलकर माना जाता था, मेगा ऑक्शन ...
Pralay Missile: चीन और पाकिस्तान में अब भारत लाएगा प्रलय | India Pakistan ...
Prithvi Shaw ने की साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप से मुलाकात, सोशल मीडिया ...
शुभमन गिल ने जड़ा शतक, तो 3 दिग्गज खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर पर ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत