Puducherry के CM V Narayanasamy का दावा, हमारे दबाव में हटीं LG Kiran Bedi- Watch Video

Publish Date: 17 Feb, 2021 |
 

पुडुचेरी में राजनीतिक उतार-चढ़ाव के बीच किरण बेदी को उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किरण बेदी को पद से हटाने के साथ तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि किरण बेदी को अब दिल्ली का उपराज्यपाल बनाया जा सकता है। 

अगले कुछ महीनों में पुडुचेरी विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं। वैसे सीएम नारायणसामी के साथ टकराव भी पुडुचेरी से उनकी विदाई की एक वजह हो सकती है। नारायणसामी अपनी सरकार की नाकामियों का ठीकरा हमेशा केंद्र सरकार पर फोड़ देते थे और अपनी सरकार के लिए सहानुभूति पैदा करने का प्रयास करते थे। 

किरण बेदी को इस पद से हटाए जाने पर पुडुचेरी के सीएम वी नारायणस्वामी ने कहा है कि ‘‘हमारे विधायक एकजुट हैं। विपक्ष द्वारा सरकार से इस्तीफे की मांग उचित नहीं है। हम संवैधानिक प्रावधानों के तहत कार्य करेंगे।’’ 

आपको बता दें कि किरण बेदी भारत की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर हैं। साल 1972 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। 71 साल की किरण बेदी ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की कई जिम्मेदारियां संभाली। कुछ सालों बाद किरण बेदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 


 

 

 



 

 

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept