Pushpa 2 Advance Booking : रिलीज से पहले फिल्म का धमाल, एडवांस बुकिंग के जरिए 50 करोड़ का बिजनेस

Publish Date: 03 Dec, 2024
Pushpa 2 Advance Booking : रिलीज से पहले फिल्म का धमाल, एडवांस बुकिंग के जरिए 50 करोड़ का बिजनेस

Pushpa 2 The Rule Advance Booking : साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' रिलीज से पहले ही कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में 'पुष्पा 2' ने कई सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। फैंस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। सिनेमाघरों में रिलीज से पहले फिल्म ने हाफ सेंचुरी लगा दी है। देशभर में 'पुष्पा 2' के 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और फिल्म को रिलीज होने में 2 दिन बचे हुए हैं। एडवांस बुकिंग अभी चालू है और टिकट दनादन बिक रहे हैं। आइए जानते हैं कि 'पुष्पा 2' ने एडवांस बुकिंग के जरिए कितने करोड़ की कमाई कर ली है। 

रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अब तक 12,12,568 टिकट बिक चुके हैं। फिल्म के सबसे ज्यादा टिकटों की बिक्री तेलुगु 2डी वर्जन से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार,अब तक 52,0914 टिकट बिक चुके हैं। हिंदी में भी मूवी को देखने को लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। हिंदी में 4,39,469 टिकटों की एडवांस में बुकिंग हो चुकी है। ओवरऑल टिकटों की एडवांस में बुकिंग से अब तक 51.19 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

भारत में ‘पुष्पा 2: द रूल’ BookmyShow पर सबसे तेजी से दस लाख टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई हैं। BookmyShow के COO आशीष सक्सेना ने इस बारे में कहा, “पुष्पा 2: द रूल BookmyShow पर सबसे तेजी से 1 मिलियन टिकट बेचने वाली फिल्म बन गई है।” इसने कल्कि 2898 AD और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग में होने वाली कमाई अभी और बढ़ सकती है क्योंकि फिल्म को रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी है। फिल्म 2डी, 3डी, आईमैक्स और 4डीएक्स फॉर्मेट में रिलीज हो रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, राव रमेश, सुनील और अजय घोष जैसे सितारें अहम भूमिका में हैं। 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept