Pushpa 2 : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग अब आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में हो रही है। यहां फिल्म के एक खास हिस्से को फिल्माया जाना है। जब अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ विशाखापट्टनम पहुंचे तो वहां सुपरस्टार का स्वागत किसी राजा की तरह किया गया। उनके ग्रांड वेलकम सेलिब्रेशन की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाखापट्टनम में अल्लू अर्जुन का स्वागत फूलों की वर्षा के साथ किया गया। इस दौरान फैंस ने हूटिंग की और सुपरस्टार के नाम के नारे लगाए। जैसे ही फैंस को पता चला कि अर्जुन विशाखापट्टनम आ रहे हैं, वे एयरपोर्ट पर सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। लोगों ने इस दौरान अभिनेता के पोस्टर हाथों में लिए हुए थे। सुपरस्टार की धमाकेदार कार में एंट्री के साथ फैंस ने बाइक रैलियां निकाली। अभिनेता की विशाखापट्टनम के एयरपोर्ट से लेकर होटल तक की यात्रा एक कार्निवल में बदल गई। अभिनेता की इस यात्रा के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार के प्रति फैंस अपना फैंस प्यार जता रहे हैं।
15 अगस्त 2024 को 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को भारी-भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म का बजट करीब 500 करोड़ रुपये रखा है। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' के पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। पहले ही भाग ने दुनियाभर में करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 'पुष्पा 2' कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 : विदामुयार्ची का देशभर में जलवा, Ajith ...
South Cinema : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर Pushpa 2 का जलवा, ...
Pushpa 2 OTT Release: Date, Streaming Platform, Cast, Plot, and More of Allu Arjun’s Hit ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत