Allu Arjun Pushpa 2 : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद से ही फैंस के बीच 'पुष्पा 2’ को लेकर दीवानगी बढ़ती हुई नजर आ रही है। टीजर ने रिलीज होते ही व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अल्लू अर्जुन का स्टाइल हर किसी को पसंद आ रहा है। अब फिल्म के दूसरे पार्ट रिलीज होने से पहले फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है, जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।
मूल रूप से तेलुगू भाषा में बनी 'पुष्पा 2’ फिल्म पूरे भारत में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाएगी। पिंकविला की खबर के अनुसार, फिल्म पुष्पा ने उत्तर भारत में अनिल थडानी के साथ थिएट्रिकल डील की है। रवीना टंडन के पति अनिल थडानी ने इस फिल्म को लेकर बड़ा दांव खेला है। अनिल थडानी ने इस फिल्म के एडवांस बुकिंग के आधार पर इसके रिलीज राइट्स खरीदे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अनिल थडानी ने मेकर्स को एडवांस पेमेंट भी कर दिया है। इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया है कि निर्माता ने सभी भाषाओं के थिएट्रिकल राइट्स की डील के लिए 1000 करोड़ की मांगी की थी।
बता दें कि 'पुष्पा 2’ के मेकर्स ने म्यूजिक राइट्स और हिंदी सैटेलाइट राइट्स टी-सीरीज को करीब 60 करोड़ में बेच दिए हैं। इसके साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स करीब 275 करोड़ रुपये में नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। 'पुष्पा 2’ फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।
South Cinema : एटली की फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, एनाउंसमेंट वीडियो ...
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
South Cinema : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर Pushpa 2 का जलवा, ...
Pushpa 2 Worldwide Collection : रिलीज के एक महीने बाद भी 'पुष्पा 2' ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत