Pushpa 2 vs Chhava : साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा द रूल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन शूटिंग में देरी के चलते रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में विक्की कौशल की आगामी फिल्म 'छावा' टक्कर देती हुई नजर आएगी। दोनों फिल्में एक दिन रिलीज हो रही है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि दोनों में कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस ज्यादा कमाई करती है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
विक्की कौशल फिल्म 'बैड न्यूज' के बाद पीरियड ड्रामा फिल्म 'छावा' में नजर आने वाले हैं। रक्षा बंधन के खास मौके पर फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया। 'छावा' का टीजर सोशल मीडिया पर सामने आते ही ट्रेंड करने लगा। फिल्म में विक्की कौशल का मराठा योद्धा वाला किरदार काफी दमदार नजर आ रहा है। 'स्त्री 2' के मेकर्स द्वारा बनाई गई 'छावा' को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें कि 'पुष्पा द रूल' को लेकर दर्शकों के बीच जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके चलते अन्य मेकर्स की नींद उड़ गई है। बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट भी इसी के चलते आगे खिसका दी गई। अब ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' की रिलीज डेट में भी बदलाव हो सकता है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
रश्मिका मंदाना का दोनों फिल्म से खास कनेक्शन है। दरअसल, दोनों ही फिल्मों में रश्मिका मंदाना लीड अभिनेत्री के तौर पर हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों के साथ रिलीज होने से रश्मिका के फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगी। दोनों फिल्में 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दोनों में किसका पलड़ा भारी होगा? ये कहना अभी मुश्किल है। विक्की कौशल की 'छावा' की बात करें तो ये एक फ्रैश फिल्म है, जिसमें विक्की एक रियल लाइफ योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, 'पुष्पा 2 दर रूल' का फैंस लंबे समय से इंतजार रहे हैं। फिल्म के पहले भाग को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। ऐसे में कहा जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' और 'पुष्पा 2 द रूल' एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएंगी।
Mysaa Movie : रश्मिका मंदाना बड़े पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार, शेयर ...
Allu Arjun Birthday : 'पुष्पा 3' के अलावा इन फिल्मों में नजर आएंगे ...
Vidaamuyarchi Collection Report Day 2 : विदामुयार्ची का देशभर में जलवा, Ajith ...
South Cinema : बॉक्स ऑफिस के बाद ओटीटी पर Pushpa 2 का जलवा, ...
IPL 2023 : आज हैदराबाद और पंजाब में कौन मारेगा बाजी, ऐसी हो सकती है दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
कोरियन दूल्हे ने इंडियन स्टाइल में की शादी, घोड़ी भी चढ़ा और भांगड़ा भी किया, वीडियो हुआ वायरल
आकांक्षा दुबे मामले में आरोपी समर सिंह को भीड़ ने दौड़ाया, 14 दिन की न्यायिक हिरासत