Pushpa 2 Worldwide Collection : पुष्पा 2 ने RRR और KGF 2 को पछाड़ा, दुनियाभर में 1300 करोड़ का किया बिजनेस!

Publish Date: 16 Dec, 2024
X Pushpa 2 Worldwide Collection : पुष्पा 2 ने RRR और KGF 2 को पछाड़ा, दुनियाभर में 1300 करोड़ का किया बिजनेस!

Pushpa 2 Worldwide Collection : साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' को लेकर लगातार सुर्खियों में है। 'पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सभी रिकाड तोड़ रही है। फिल्म ने पहले दिन 175 करोड़ की ओपनिंग लेकर ये साफ कर दिया था कि आने वाले दिनों में ये फिल्म धमाल मचाने वाली है। रिलीज के 11वें दिन 'पुष्पा 2’ ने 75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही 'पुष्पा 2’ ने यश की ‘केजीएफ’ और राम चरण-जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ को पीछे छोड़ते हुए यह वर्ल्‍डवाइड तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई है। बता दें कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म इस समय 'बाहुबली 2' और 'दंगल' है। 

हिंदी वर्जन सबसे अधिक कमाई

5 दिनसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पुष्पा 2’ ने 11 दिनों में सिर्फ हिंदी वर्जन से अपने बजट से अधिक का नेट कलेक्शन कर लिया है। कमाल की बात ये हैं कि फिल्म ने हिंदी वर्जन से ही सबसे अधिक कमाई की है। 500 करोड़ के बजट में बनी 'पुष्पा 2’ ने 11 दिनों में हिंदी वर्जन से 553.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। पहले ही वीकेंड में फिल्म ने देश में 354.10 करोड़ रुपये का नेट कारोबार कर लिया था। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 10वें दिन देश में सभी पांच भाषाओं में 63.30 करोड़ रुपये कमाए थे। अगले ही दिन फिल्म की कमाई में 18.48% की बढ़ोतरी हुई। फिल्म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर कुल 75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसमें सबसे अधिक 55 करोड़  हिंदी से, तेलुगू से 16 करोड़, तमिल से 3 करोड़ रुपये, कन्‍नड़ से 60 लाख रुपये और मलयालम से 40 लाख रुपये का कारोबार किया। 

RRR और KGF 2 को छोड़ा पीछे 

शुरुआती आंकड़ों की मानें तो, 'पुष्पा 2’ ने 11 दिनों में वर्ल्‍डवाइड 1300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म ने केजीएफ 2 और आरआरआर को पीछे छोड़ दिया है। आरआरआर ने 1230 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि केजीएफ 2 ने 1215 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'पुष्पा 2’ अब वर्ल्‍डवाइड तीसरी सबसे ज्‍यादा कमाई वाली भारतीय फिल्म बन गई है। 

दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप-10 भारतीय फिल्‍में

 

फिल्‍म का नाम

साल

वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन

1

दंगल

2016

2070.30 करोड़ रुपये

2

बाहुबली 2: द कंक्‍लूजन

2017

1788.06 करोड़ रुपये

3

पुष्‍पा 2- द रूल

2024

1300.00 करोड़ रुपये*

4

RRR

2022

1230.00 करोड़ रुपये

5

KGF चैप्‍टर 2

2022

1215.00 करोड़ रुपये

6

जवान

2023

1160 करोड़ रुपये

7

पठान

2023

1055 करोड़ रुपये

8

कल्‍क‍ि 2898 AD

2024

1042.25 करोड़ रुपये

9

बजरंगी भाईजान

2015

922.03 करोड़ रुपये

10

एनिमल

2023

915.00 करोड़ रुपये

 
 

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept