National Anthem Controversy: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में वह राष्ट्रगान के दौरान बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस बीच राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा, उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री ने बिहार को शर्मसार करने का काम किया है। यह राष्ट्रगान का अपमान तो है ही पूरे राष्ट्र का अपमान हुआ है। अगर नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है तो इस्तीफा देकर अपने बेटा निशांत या किसी और को मुख्यमंत्री बना दें। नीतीश कुमार का दिमाग काम नहीं कर रहा है, ऐसी हालत में नीतीश कुमार अपने बेटा का आगे लेकर आएं।'