Rahul Gandhi : प्रवर्तन निदेशालय ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गुरुग्राम लैंड डील मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस केस की सुनवाई 24 जुलाई को होगी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईडी की इस कार्रवाई को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है। यह ताज़ा आरोपपत्र उसी षड़यंत्र का एक और हिस्सा है। मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं, क्योंकि उन्हें दुर्भावनापूर्ण, राजनीतिक रूप से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न का एक और हमला झेलना पड़ रहा है। मुझे पता है कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए तैयार हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे।आखिरकार सच्चाई की जीत होगी।’’