Rahul Gandhi On Election Commission : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि वोट चोरी हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस वोट चोरी में चुनाव आयोग शामिल है और मैं ये हल्के में नहीं कह रहा हूं। मैं सौ प्रतिशत प्रूफ के साथ ऐसा कह रहा हूं। ये बड़ी गंभीरता के साथ कह रहा हूं कि ये काम चुनाव आयोग में बैठकर जो भी लोग ये काम कर रहें वह देश के खिलाफ काम कर रहें हैं। ऊपर से लेकर नीचे तक कोई भी हो हम आपको छोड़ेंगे नहीं। हम बिल्कुल नहीं छोड़ेंगे क्योंकि आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं। ये राजद्रोह है आप कहीं भी हो, रिटायर हो या कुछ भी हो, हम आपको ढूंढ निकालेंगे।’’