Rahul Gandhi on Pakistan: देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर हर तरफ राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान से पहले महागठबंधन ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में 'जन विश्वास महारैली' का आयोजन किया। इस रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए सरकार के नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (GST) जैसे बड़े फैसलों से छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया।