Rajasthan Bharatpur Murder: राजस्थान के भरतपुर से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। भरतपुर में बयाना के सदर थाना इलाके के गांव अड्डा में परिवारों के बीच एक जमीनी विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद के चलते दो परिवारों के बीच लड़ाई का माहौल बना, जिसमें एक युवक की बेरहमी से ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। जिस वक्त उस युवक को ट्रैक्टर से कुचला जा रहा था, कई लोग वहां खड़े ये तमाशा देख रहे थे।
भरतपुर में हुई इस दिल दहला देने वाली घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तोर पर देखा जा सकता है कि युवक को पूरे 8 बार ट्रैक्टर से कुचला गया है। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। सामने आए वीडियों में दरिंदगी की सारी हदे पार कर दी। युवक के परिवार वाले उसकी जान की भीख मांगते रहे, लेकिन ट्रैक्टर चालक को जरा भी तरस नहीं आया।