Rajasthan Elections: राजस्थान में विधानसभा चुनाव अब सिर पर आ चुके हैं। ऐसे में सारे राजनीतिक दल चुनावों के लिए एक्टिव नजर आ रहे हैं। सभी दलों ने बयानबाज़ी का बाज़ार भी गर्म किया हुआ है। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। हाल ही में राजस्थान में केन्द्रीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विवादित बयान दिया है। इस बयान को हम आपको सुनवाएंगे लेकिन आपत्तिजनक शब्दों को हम आपको नहीं सुनवा रहे हैं। दरअसल उन्होंने राजस्थान के मंत्री शांति धारीवाल के लिए ये बयान दिया।
गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “ प्रदेश में घटनाओं पर घटनाएं होने के बाद सरकार कहती है कि हमने कार्रवाई की है, हमने एफआईआर दर्ज की है, इस तरह के बयान देकर सरकार बचकर भागना चाहती है। धरियावद में महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। अपराधियों के मन में से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।